भागलपुर, मई 4 -- बांका: आज बांका जिले में नीट (NEET) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं - आर. एम. के. हाई स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। दोनों परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर नजर रखी जा सके। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सुबह 11:00 बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से समय का पालन करने और परीक्षा केंद्र के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही, केंद्रों के आसपास निषे...