भागलपुर, अप्रैल 25 -- बांका, हिटी। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में आज से तीन दिवसीय 'मशाल 2024' कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। यह कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने, उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) की उपस्थिति में स्थानीय उच्च विद्यालय में दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...