भागलपुर, जुलाई 7 -- बांका,। जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का पारंपरिक रूप से सम्मान करते हुए उन्हें पुष्पमाला पहनाकर एवं तिलक कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित जांच और संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक करना रहा।दप्रत्येक केंद्र पर सेविका व सहायिका द्वारा महिला स्वास्थ्य, टीकाकरण, आयरन-फोलिक एसिड की टैबलेट, प्रसव पूर्व देखभाल तथा शिशु देखभाल से संबंधित जानकारियां दी गईं। मौके पर महिलाओं को पोषणयुक्त भोजन की जानकारी देने के साथ-साथ "क्या खाएं, क्या न खाएं" पर विशेष चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...