भागलपुर, अप्रैल 25 -- बांका, हिटी। आपातकालीन सेवा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना आनंदपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरमसिया में तीन व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में निम्नलिखित व्यक्तियों को शराब पीकर उपद्रव करते हुए पाया गया। तीनों व्यक्तियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके उपरांत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। फिलहाल अग्रिम कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 पर दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...