भागलपुर, दिसम्बर 3 -- बांका। बांका जिले में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सुबह और शाम लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। कोहरा बढ़ने से सुबह-सुबह दृश्यता भी कम हो गई है, जिसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्ग अधिक प्रभावित दिख रहे हैं। बाजारों में भी सुबह के समय रौनक कम देखने को मिल रही है। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। अस्पतालों में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...