भागलपुर, जुलाई 18 -- बांका। मद्यनिषेध कानून के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को फुल्लीडुमर ओपी क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। कार्रवाई के दौरान कुल 56.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर ई-रिक्शा और शराब को जब्त कर लिया। बांका पुलिस ने बताया कि मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध शराब कारोबार में शामिल लोगों पर निरंतर नकेल कसी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...