भागलपुर, जून 30 -- बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के मानिक पथड्डा गांव से संबंधित एक कांड के फरार नामजद आरोपी धीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे शंभूगंज बाजार से दबोचा। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई, जहां से उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...