भागलपुर, मार्च 10 -- बांका। हिटी आगामी होली पर्व एवं रमजान त्योहार को लेकर फुल्लीडुमर थाने में आज दोपहर बाद शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।बैठक में त्योहारों के दौरान शांति, सद्भाव एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही, प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें। थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...