भागलपुर, अगस्त 2 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता चान्दन थाना क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय डुब्बा में बीती रात अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर मध्यान्ह भोजन योजना की सामग्री की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय प्रधानाध्यापक ने चान्दन थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी गई वस्तुओं में चावल, दाल, मसाले समेत अन्य खाद्य सामग्री शामिल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय में रात में चौकीदार की तैनाती नहीं होने से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...