भागलपुर, जुलाई 14 -- अमरपुर (बांका)। प्रेम विवाह करने के मात्र छह महीने बाद एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। अमरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में रविवार की देर रात विवाहिता का शव उसके ससुराल स्थित घर के एक कमरे में फांसी से लटका हुआ मिला। अभी तक शव को नहीं उतारा गया है, क्योंकि पुलिस और ग्रामीण मायके पक्ष के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा तब तक नहीं किया जाएगा जब तक लड़की के मायके वाले नहीं आ जाते। घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है और हर पहलू को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...