बांका, मई 12 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। मई माह के पहले सप्ताह से ही प्रखंड क्षेत्र में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिससे न केवल आम जनता बल्कि स्कूली छात्र-छात्राएं मजदूर व्यवसायी छोटे वाहन चालक भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। वहीं जरूरी कार्यों से बाहर जाने वाले लोग लू और हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं। विशेषकर दोपहर के समय सूरज की तपिश असहनीय हो जा रही है। खुले मैदानों और सड़कों पर निकलना जानलेवा साबित हो रहा है। वही ग्रामीण इलाकों में गर्मी के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग सुबह जल्दी या देर शाम ही बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन छात्रों को विद्यालय समय पर जाना मजब...