बांका, अगस्त 20 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। एस आई आर कार्य के तीव्र एवं सुविधा जनक बनाने हेतु प्रखंड के सभी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है।इसकी मॉनिटरिंग घूम-घूम कर बीडीओ अरविंद कुमार द्वारा ली जा रही है। बीडीओ ने बताया कि जो भी बीएलओ इस कार्य में लगे हैं वह कार्य का निष्पादन ससमय करे। ताकि शत प्रतिशत दस्तावेज बीएलओ एप पर अपलोड कर हो सके। बीडीओ ने बताया कि अब तक 75 प्रतिशत दस्तावेज बीएलओ एप पर अपलोड किया जा चुका है। जिसे अगले 2 दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।कार्य की गंभीरता को देखते हुए बीएलओ पर्यवेक्षक अपने-अपने संबंधित पंचायत भवन या सामुदायिक भवन में बैठकर सामूहिक रूप से कार्य का निष्पादन करेंगेवही बीडीओ ने व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करते हुए बीएलओ की समस्याओं को जाना। इस दौरान प्रमाण पत्र में समस्या सहित ऐप पर ल...