भागलपुर, जनवरी 21 -- बांका। जिले में पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार से प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में देखी गई। नामांकन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ दंडाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन लिया जा रहा है और सभी प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया गया है। नामांकन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए काउंटरों की व्यवस्था की गई है। पैक्स चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और मतदाता प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर बनाए ...