बांका, अक्टूबर 8 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। सोमवार को चुनाव आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है।इसी कड़ी में मंगलवार शाम को बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता के निर्देश पर स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप कुमार एवं अन्य कर्मियों की टीम ने पंजवारा बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया।इस दौरान टीम ने सभी बिजली पोल, दीवारों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर,पोस्टर और होर्डिंग को हटाया।अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की गई है ताकि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन हो सके।बीडीओ ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।किसी भी प्रकार के राजनीतिक प्रचार-प्रसार सामग्री को सार्वजनि...