भागलपुर, दिसम्बर 3 -- बांका/चांदन। चांदन प्रखंड के धनुबसार पंचायत स्थित पैक्स गोदाम परिसर में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्माणाधीन पैक्स गोदाम की प्रगति की समीक्षा की गई तथा जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराने पर सहमति बनी। कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि गोदाम का निर्माण पूरा होने से किसानों को धान अधिप्राप्ति के दौरान भंडारण की बेहतर सुविधा मिलेगी। बैठक में धान खरीद से संबंधित तैयारी, वजन माप, किसानों के पंजीकरण और खरीद केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने पर भी चर्चा हुई। किसानों ने उम्मीद जताई कि नए गोदाम के निर्माण से उन्हें बड़े लाभ की उम्मीद है और खरीद प्रक्रिया अधिक सुगम होगी। बैठक में दर्जनों सदस्य और स्थानीय किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...