भागलपुर, जून 9 -- बौसी (बांका)। सोमवार को पेयजल संकट और पानी की लगातार बढ़ती मांग को लेकर बौसी नगर पंचायत के दलिया वार्ड के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने डैम रोड पर जाम लगा दिया। सुबह से ही सड़क पर टायर जलाकर और बैनर लेकर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे मुख्य मार्ग पर घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गर्मी बढ़ते ही वार्ड में नल-जल योजना पूरी तरह ठप हो चुकी है। कई दिनों से एक बूंद पानी तक नसीब नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें पीने, खाना बनाने और अन्य दैनिक जरूरतों के लिए पानी जुटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...