भागलपुर, जनवरी 27 -- बांका। अमरपुर प्रखंड के एक विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने झंडोत्तोलन कर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विधायक ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए शिक्षकों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...