भागलपुर, सितम्बर 6 -- बांका। निज संवाददाता बांका टाउन थाना के शंकरपुर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत के मंदार हीरो मोटरसाइकिल शोरूम में शुक्रवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने शोरूम के पीछे बने वेंटीलेटर को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे लगभग चार लाख रुपये नकद एवं कुछ चांदी के सिक्के चोरी कर फरार हो गए। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शोरूम के प्रोपराइटर विवेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम सभी कर्मचारी शोरूम बंद कर चले गए थे। रात के समय चोरों ने शोरूम को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में दो संदिग्ध चोरों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। शनिवार की सुबह जब सभी कर्मचारी एवं मैनेजर शोरूम पहुंचे त...