भागलपुर, फरवरी 22 -- बांका। हिन्दुस्तान टीम पुलिस सप्ताह के अवसर पर जिलेभर में पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को बांका पुलिस ने एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली और लोगों को जागरूक किया।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा, यातायात नियमों, नशामुक्ति और साइबर अपराध से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।इसके अलावा, पुलिस सप्ताह के तहत जिले में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं और बच्चों को कानून एवं अपराध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस सप्ताह क...