भागलपुर, सितम्बर 24 -- बांका। जिले के खरबा गांव निवासी कुख्यात बालू माफिया बमबम यादव उर्फ रुद्र प्रताप यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस पर हमला करने का आरोपी भी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विशेष अभियान के तहत उसे दबोचा गया। आरोपी पर बालू तस्करी, अवैध वसूली एवं असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के कई मामले दर्ज हैं। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि अपराध पर नियंत्रण के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...