बांका, फरवरी 28 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष 2025 के समापन पर गुरुवार को बांका पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में बांका पुलिस ने जनजागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित लिए। सदर अस्पताल में जिलेभर में विभिन्न थानों से पहुंचे करीब 30 पुलिस पदाधिकारी और सिपाही ने स्वेच्छा से रक्तदान जैसे महादान मानव सेवा को संदेश समाज को देते हुए किया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन बांका डीएम अंशुल कुमार द्वारा रेड रिबन काटकर किया गया।साथ ही कई रक्तवीर पुलिसकर्मियों को डीएम और एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया।सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में लगे शिविर में 27 यूनिट रक्त विभिन्न ब्लड ग्रुप के संग्रहण कर स्टोर किया गया। वहीं यातायात डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में गांधी चौक पर सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया ...