भागलपुर, जुलाई 1 -- चान्दन। थाना क्षेत्र के पिंड़रा गांव में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, रंजीत यादव के घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर चोर भीतर घुसे और करीब दो किलोग्राम चांदी के जेवरात, 65 हजार रुपये नकद तथा घर में रखे वासन-वर्तन लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई जब उन्होंने पीछे का टूटा दरवाजा और सामान बिखरा देखा। पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी सूचना आनंदपुर थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने संदेह जताया है कि चोरी की घटना की पूर्व जानकारी किसी स्थानीय व्यक्ति को भी हो सकती है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...