भागलपुर, मई 30 -- चांदन (बांका)। चांदन प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कट सकरा पंचायत अंतर्गत पिंड़रा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 105 में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन हेल्थ कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस अभियान में विकास मित्र सुकेश कुमार तुरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर चन्दन कुमार, तथा आंगनबाड़ी सेविका रंजू देवी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। टीम द्वारा केंद्र पर आने वाले लाभुकों का आधार सत्यापन, फोटो अपलोड, मोबाइल नंबर लिंकिंग और कार्ड जनरेशन का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...