बांका, अप्रैल 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। विद्यापीठ के अद्वैत मिशन प्रांगण में दक्षिण भारतीय राज्य केरल के प्रमुख त्योहारों में एक विशु पर्व सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। नव वर्ष आरम्भ होने पर उत्साह पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। पर्व को लेकर सुबह से ही अद्वैत मिशन मे लोगों ने उल्लास पूर्वक पारंपरिक परिधान पहनकर पर्व को मनाया। प्रातः में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर देश एवं राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की । पारंपरिक परिधान पहने महिलाएं पूजा में चावल खीरा ककड़ी नारियल के पूजा घर में रखी गई ।भगवान के दर्शन के बाद पारंपरिक रूप से केले के पर भोजन परोसा गया और विभिन्न व्यंजनों को स्वादिष्ट का आनंद उठाया। मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंदाक्षण मडंबत ने बताया कि नए साल के उपलक्ष में यहां पर मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु व कृष्...