भागलपुर, सितम्बर 13 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता ऐतिहासिक पापहरिणी सरोवर में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु सुबह से ही स्नान व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे। मान्यता है कि यहां स्नान करने से पाप नष्ट होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महिलाएं पारंपरिक गीत गाती नजर आईं। वहीं, नगर परिषद की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था की गई। स्थानीय दुकानदारों को भी अच्छी खासी आमदनी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...