भागलपुर, जून 14 -- चान्दन । निज संवाददाता चान्दन प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पाण्डेय डीह गांव में शुक्रवार की रात एक महिला की मौत संदिग्ध हालात में हो गई। मृतका एक बच्ची की मां बताई जा रही है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। शनिवार को सुबह शव बरामद किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का शव घर के छत में लगे लोहे की कुंडी में रस्सी के फंदे से लटका पाया गया। परिजनों ने जब देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। चान्दन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल की जांच शुरू की।पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को सूचित किया है। एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य एकत्र होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी न...