भागलपुर, सितम्बर 16 -- बांका। बांका के चान्दन बाजार स्थित श्री श्री 108 पाण्डेय टोला दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। प्रतिमा स्थापना, लाइटिंग और साउंड सिस्टम की जिम्मेदारी डॉक्टर राजेश पाण्डेय को सौंपी गई। समिति के अध्यक्ष विक्रम दुबे ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर डांडिया का भव्य आयोजन भी होगा। बैठक में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पूजा को सफल बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...