बांका, मई 24 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बदुआ नदी बालू घाट से अवैध उत्खनन कर बालू की ढुलाई करने के दौरान पुलिस के द्वारा जब्त किए गए तीन ट्रैक्टरों को पुलिस से छुड़ाकर ले भागने और चालक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद और चार अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। एसआई अजय कुमार राम ने इस मामले में खरबा गांव के विंदेश्वरी यादव उर्फ बिनो यादव, बमबम यादव, लवकुश यादव, रंजित यादव और छोटू कुमार एवम् चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है की गुरुवार को जब पुलिस अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान शिवलोक से महकारा की और जा रहे थे तो बालू लदा तीन ट्रैक्टर को पकड़ा गया। तीनों में से किसी ट्रैक्टर के पास चालान नहीं था। इसी दौरान दो ट्रैक्टर को च...