बांका, सितम्बर 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव के राघवेन्द्र पंजियारा के घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन अब तक नहीं हो सका है। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तथा वह अपना इलाज कराने पिछले 10 सितंबर को मुजफ्फरपुर गए थे। 13 सितंबर को उनके घर की रखवाली करने वाले ने फोन पर सूचना दी कि चोरों ने घर के सभी कमरों का ताला तोड़ कर सारा सामान चुरा लिया है। वह सोमवार को वापस लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने बताया कि गोदरेज में पचास हजार रुपए नकद के अलावा उनकी पत्नी एवं पुत्रवधू के दस भर सोने के तथा तीस भर चांदी के जेवरात के अलावा अन्य कीमती सामान चोरों ने चुरा लिए। उन्होंने थाना में आवेदन देकर चोरी हुए सामान को बरामद करने की मांग की है। पुलिस न...