भागलपुर, अप्रैल 28 -- चांदन(बांका)। चान्दन थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाबालिग अपहृत प्रेमी जोड़े को पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चान्दन थाना लाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया है। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी युवक को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों एक नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत परिजनों द्वारा चान्दन थाना में दर्ज कराई गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को यह पता चला कि लड़की एक युवक के साथ भागकर पश्चिम बंगाल चली गई है। इसके बाद चान्दन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल में छापेमारी की और दोनों को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बत...