भागलपुर, जुलाई 5 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री आज शनिवार को कांवरिया पथ का निरीक्षण करेंगे। सावन महीने में शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का यह एक अहम हिस्सा है। मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर निरीक्षण स्थलों की सफाई तक की तैयारियां कर ली गई हैं। कांवरिया पथ पर श्रावणी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु देवघर की ओर जाते हैं, ऐसे में पथ निर्माण, मरम्मत, पानी और प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता, यात्री सुविधा केंद्र और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित विभाग मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...