बांका, मई 12 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र के धबौनी गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला के साथ उसके पति और देवर द्वारा बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चांदन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धबोनी गांव निवासी सीता देवी के साथ बीते शुक्रवार को उसके पति शैलेन्द्र यादव, देवर लखन यादव और सौतन चांदनी देवी ने मिलकर मारपीट की। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उसे घर से भी निकाल दिया गया। पीड़िता ने गांव के ही एक अन्य घर में शरण ली, लेकिन वहां भी दोनों आरोपी पहुंचकर उसे फिर से पीटने लगे। किसी तरह जान बचाकर सीता देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंची, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद वह पुनः गांव लौटी। लेकिन वहां पहु...