भागलपुर, दिसम्बर 8 -- बांका। जिले में पिछले चार से पाँच दिनों से पछुआ हवा लगातार चल रही है, जिससे ठंड और कनकनी में भारी बढ़ोतरी हो गई है। सुबह-शाम गलन इतनी बढ़ गई है कि लोग जरूरी काम से भी घर से बाहर निकलने में हिचक रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि बाजार के मुख्य स्थानों-जैसे बस स्टैंड, सरकारी कार्यालयों के सामने, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौक-चौराहों-पर अलाव की व्यवस्था अब तक शुरू नहीं की गई है। नगर परिषद की लापरवाही से स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। ठंड बढ़ने का असर अस्पतालों में भी दिख रहा है, जहां लूज मोशन, खांसी-जुकाम, बुखार और निमोनिया के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चिकित्सकों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने, गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम ठंडी हवा से बचने की सलाह दी है।

हिंदी ...