भागलपुर, दिसम्बर 29 -- बांका। प्रखंड क्षेत्र में पछिया हवा चलने और सुबह-शाम घने कोहरे के कारण ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तापमान में गिरावट से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। ठंड का असर पशुओं पर भी साफ नजर आ रहा है। कई पशुपालक अपने मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए घरों के भीतर रखने को मजबूर हैं। पशुओं के बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के कारण दूध उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। वहीं बुजुर्ग और छोटे बच्चों को सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत बढ़ी है। प्रशासन से जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव और ठंड से बचाव के इंतजाम की मांग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...