बांका, अगस्त 29 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा बाजार में गणेश पूजा को लेकर धूम मची हुई है।गणपति पूजनोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को भी पूजा-पंडालों पर दर्शन-पूजन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती रही।पंजवारा बाजार से सटे विधानचक मोहल्ला एवं सती काली स्थान मंदिर परिसर स्थित नवयुवक पुस्तकालय परिसर में स्थापित प्रतिमा स्थल पर बुधवार देर रात आयोजित भजन-कीर्तन के मौके पर लोगों ने भक्ति गीतों की रसमंजरी का जमकर रसास्वादन किया।समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे एवं भव्य शोभायात्रा के साथ किया जाएगा।प्रतिमा का विसर्जन के पूर्व पूरे बाजार में नगर भ्रमण कराया जाएगा।प्रतिमा विसर्जन के पूर्व हर साल की भांति इस बार भी मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को ही किया जाएगा।विधानचक मोहल्ला में आयोजित ...