बांका, अक्टूबर 7 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बाराहाट प्रखंड में तैनात प्रखड पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के पिछले दिनों विभागीय तबादले के बाद सोमवार को प्रखंड के सभागार में उनके तबादले के बाद उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह में मौजूद अंचल अधिकारी विकास कुमार ने पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें कार्य के प्रति समर्पित अधिकारी बताया।उन्होंने कहा कि उनका मिलनसार स्वभाव और कार्य करने की प्रति उनकी ललक और लग्नशीलता उन्हें सबसे अलग रखती थी। सरकारी सेवाओं में समय-समय पर विभागीय तबादला एक सतत प्रक्रिया है।उन्होंने कहा कि वह जहां भी रहे अपने कार्य क्षेत्र में नई ऊंचाई छुए उन्होंने अधिकारी को उनके नए स्थान पर जाने के लिए शुभकामना दी।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही मौके पर मौजूद बीडीओ गोपाल क...