बांका, अप्रैल 9 -- बौंसी, निज संवाददाता। बगडुम्बा में चल रहे नौ दिवसीय भागवत कथा का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन और कलश विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भागवत कथा का आनंद लिया और वृंदावन धाम से आई कथा वाचिका गोस्वामी पीतांबरा जी के प्रवचनों को सुनकर लाभ उठाने का काम किया। कमेटी सदस्यों की ओर से कथा वाचिका के साथ-साथ उनके टीम के लोगों को अंग वस्त्र और दक्षिणा देकर नम आंखों से विदाई दी गई। ने बताया कि भागवत कथा के कार्यक्रम से जहां समस्त ग्रामीणों को लाभ मिला है। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार साह नगर अध्यक्ष कोमल भारती सियाराम यादव ,सुबोध यादव, राजू गु प्ता ,दीपक रजक ,अमरेश कुमार यादव, संदीप कुमार साह, गणेश कुमार ,मनोज यादव, रितेश पासवान ,सुनील दास ,सौदागर यादव सहित अन्य...