बांका, दिसम्बर 16 -- बौंसी, निज संवाददाता। जनसेवा संस्था की ओर से नि : शुल्क परामर्श एवं सुझाव मेडिकल शिविर का आयोजन थाना मोड़ स्थित मनोरमा कॉम्प्लेक्स में लगाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष राजू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक लगातार तीन दिनों तक आयोजित होगा। मेडिकल शिविर के दौरान चिकित्सक डॉ. शाहिद इकबाल एवं डॉ. श्रुति झा द्वारा दंत, ओरल तथा मुख से संबंधित रोगों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि जन सेवा संस्था द्वारा समय-समय पर असहाय एवं गरीब लोगों के हित में इस तरह के सेवा शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। शिविर को सफल बनाने में संस्था से जुड़े डॉ ऋषिकेश कुमार, निप्पू झा, ब्रजकिशोर सिंह, केशव भगत,किशोर कुमार एवं विनोद पोद्दार सक्रि...