भागलपुर, फरवरी 19 -- बांका। हिटी चांदन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी कसबावासिला पंचायत स्थित डुमरडीहा खेल मैदान में निर्माण सामग्री की लूट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंचायत रोजगार सेवक सिकंदर रजक के लिखित आवेदन पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...