भागलपुर, जनवरी 21 -- बांका । नितिन नवीन के राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष बनने पर बांका जिले में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल है। जगह-जगह मिठाइयां बांटी जा रही हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी जा रही हैं। जिला स्तर पर भाजपा नेताओं ने इसे पार्टी के लिए गौरव का क्षण बताया। नेताओं का कहना है कि नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी और अधिक मजबूत होगी। कार्यकर्ताओं ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...