भागलपुर, नवम्बर 29 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में पोषण स्थिति में सुधार और भोजन विविधता बढ़ाने को लेकर आज निड्स द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन में विभिन्न विशेषज्ञ महिलाओं, किशोरियों और अभिभावकों को संतुलित आहार, पोषणयुक्त भोजन की पहचान, एनीमिया रोकथाम तथा बच्चों में कुपोषण से बचाव पर जानकारी देंगे। कार्यक्रम में स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों की भी भागीदारी होगी। आयोजक समिति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण संबंधी जागरूकता बेहद जरूरी है, ताकि परिवार के सभी सदस्य उचित पोषण पा सकें। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्थानीय उपलब्ध खाद्यान्न, हरी सब्जियों, दालों और फलों का संतुलित उपयोग करने की सलाह दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...