भागलपुर, सितम्बर 5 -- बांका। बांका प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उपहार और शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें कविताएं, भाषण और नृत्य शामिल थे। शिक्षकों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों में हर्षोल्लास का माहौल रहा और शिक्षकों को समाज का स्तंभ बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...