बांका, मई 26 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव से आठवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का कुछ लोगों द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 16 मई की रात की है। छात्रा के पिता ने थाना में इस संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है की बकरार गांव का दीपक तुरी, मुन्नी देवी एवम् दीपक तुरी के दोस्त साहबगंज बाजार के रौशन कुमार उर्फ गुल्ला साह, उसका भाई अजीत कुमार साह और साहबगंज बाजार का ही अनुज कुमार मिलकर उनकी पुत्री का 16 मई की 2 बजे रात में अपने गाड़ी से अपहरण कर लिया। प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने कहा है कि आरोपियों ने लड़की का खोजबीन करने पर जान मारने की धमकी भी दिया है। प्राथमिकी में छात्रा के पिता ने कहा है की आरोपी लोग इसे पूर्व भी दो लड़कियों को भगा कर ले गया है और अन्य शहर...