बांका, दिसम्बर 11 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। नवादा बाजार में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस को अपने बुलंद हौसले का परिचय दे दिया है। बुधवार की रात एक बार फिर बेखौफ चोरों ने टोटो चालक जनार्दन दास के घर धावा बोलकर लाखों की चोरी कर ली। इसके 20 दिनों पूर्व 18 नवंबर की देर रात नवादा बाजार से सटे एक ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था। इस घटना में शामिल चोरों तक नवादा बाजार पुलिस अभी पहुंच भी नहीं सकी थी कि इधर पुलिस को चोरों ने एक नई चोरी की घटना को अंजाम देकर अपनी ताकत का एहसास कर दिया है। चोरों ने पीड़ित जनार्दन दास के घर से एलसीडी टीवी, एक साइकिल, ग्राइंडर मशीन के साथ-साथ करीब 25 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह गृहस्वामिनी की नींद खुलने पर सबसे पह...