भागलपुर, अप्रैल 30 -- बांका। बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत चालनी गांव में आज हर्षोल्लास के साथ नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत संपन्न हुई। इस अवसर पर पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल देखा गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक अनुष्ठानों के बीच प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रख्यात आचार्यों की अगुवाई में प्राण प्रतिष्ठा की सभी विधियां पूर्ण की गईं। मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जहां भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...