बांका, अगस्त 20 -- बांका, एक संवाददाता। समाजसेवी जवाहर कुमार झा ने पंजवारा पंचायत के ग्राम नगरी में सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर चिंता जताई। 850 से अधिक मतदाता होने के बावजूद सड़कें पूरी तरह जर्जर हैं और बरसात में दलदल में बदल जाती हैं। इससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। आपातकाल में एंबुलेंस या अन्य वाहन गाँव तक नहीं पहुँच पाते। प्रसव पीड़ा से जूझती माताओं को चारपाई पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है, और बीमार मरीज समय रहते इलाज नहीं मिल पाने के कारण दम तोड़ देते हैं। बच्चों की पढ़ाई और युवाओं के रोज़गार पर भी इसका गंभीर असर पड़ता है। श्री झा ने कहा की, वोट लेने वाले नेताओं ने गाँव की पीड़ा को नजरअंदाज किया है। अब समय है कि हम जनता के साथ मिलकर बदलाव लाएँ और हर नागरिक तक सुविधाएँ पहुँचाएँ। उन्होंने जोर देते हुए कहा की जनता की भागीदारी और मिल...