भागलपुर, मई 3 -- धोरैया । एक संवाददाता स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आज धोरैया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संघ के सदस्य अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर रणनीति तय करेंगे। संघ के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि यह बैठक सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें जिले भर से पर्यवेक्षक शामिल होंगे। संघ के नेताओं का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...