भागलपुर, जुलाई 5 -- धोरैया । निज संवाददाता धोरैया प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के अनुषांगिक संगठन यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (वाईएफआई) की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के युवाओं की समस्याओं जैसे बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, खेलकूद की सुविधाओं की कमी और नशाखोरी के बढ़ते प्रभाव पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को संगठित कर आंदोलन तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...