भागलपुर, दिसम्बर 1 -- बांका । धोरैया थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दोनों युवक धोरैया बाजार की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं की वजह बन रही है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...