भागलपुर, दिसम्बर 22 -- बांका। धोरैया प्रखंड मुख्यालय में आज पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख द्वारा किए जाने की संभावना है। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में नल-जल योजना, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आवास योजना और मनरेगा से जुड़े मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाएंगे। इसके अलावा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों के साथ-साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बैठक का उद्देश्य प्रखंड के समग्र विकास को गति देना और आम जनता की समस्याओं का समाधान करना है। बैठक को लेकर प्रखंड कार्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ह...